गया. प्रमंडल के सबसे बड़े हॉस्पिटल एएनएमएमसीएच में हाल के दिनों में व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कामों की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दे दी गयी है. अस्पताल में सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. हाल के दिनों में अस्पताल में मरीजों के भोजन, बेड, सुरक्षा व दवा उपलब्धता पर विशेष तौर पर काम किया गया है. भोजन व सफाई की जिम्मेदारी जीविका को सौंपी गयी है. सुरक्षा को लेकर लखनऊ की सिक्यूरिटी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी है, तो बेड पर चादर, तकिया उपलब्ध कराने के लिए एक अलग एजेंसी को जिम्मा दिया गया है. भोजन व सफाई का पहले से अधिक पैसा जीविका को दिया जा रहा है. दवा व अन्य तरह के ऑपरेशन में लगने वाले सामान के लिए यहां दो दुकानें खोली गयी हैं. पूरी तौर से स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में दुकानों को चलवाया जा रहा है.
हीट वेव से निबटने की चुनौती
कोरोना का दौर दो वर्ष पहले समाप्त हो गया. इसके बाद अब हीट वेव की आशंका व्यक्त की जा रही है. इसको लेकर तैयारी पहले से ही शुरू कर दी गयी है. फैब्रिकेटेड वार्ड में 80 बेड को हीट वेव वार्ड को सुरक्षित किया गया है.
जल्द दिखने लगेगा बदलाव
अस्पताल में व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. इसमें व्यवस्था में बदलाव किया गया है. खाना, सफाई व बेड मेकिंग की जिम्मेदारी एजेंसी को दे दी गयी है. हद तक बदलाव दिखने लगा है. मरीजों को आसानी से हर तरह की सुविधा मिल रही है. इतना ही नहीं सस्ती दवा दुकान के साथ ऑपरेशन में लगने वाले विभिन्न तरह के सामान के लिए भी परिसर में ही दुकान खोल ली गयी है. जल्द ही हर स्तर पर बेहतर बदलाव दिखने लगेगा.
डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

