मानपुर. चंद्रिका प्रसाद मेमोरियल सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष सह बच्चों को निः शुल्क शिक्षा देनेवाले अनुभवी डॉ दिनेश कुमार को मंगलवार की दोपहर सम्मानित किया गया. डॉ दिनेश कुमार फिलहाल खगड़िया जिले में आइटीआइ महिला कॉलेज में अनुदेशक पद पर कार्यरत हैं. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ दिनेश कुमार काफी अनुभवी व्यक्ति हैं. उनका सामाजिक कार्य के साथ बच्चों को शिक्षित करना काफी लाभदायक रहा. सभा को संबोधित करते हुए डॉदिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी पूंजी है जो जीवन को संपूर्ण बनाती है. इसके बिना जीवन अधूरा है.समाज और विद्यार्थियों के हित में कार्य करना ही मेरा उद्देश्य रहा है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार, शादीपुर मुखिया देवेंद्र सिंह उर्फ हिप्पी सिंह, डॉ विद्यानंद प्रसाद, पतंजलि युवा प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा, शिक्षाविद रामजी प्रसाद, पूर्व मुखिया (शादीपुर) अर्जुन यादव, समिति सदस्य सच्चिदानंद प्रसाद एवं सत्येंद्र चौधरी,संस्था के सचिव धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष शशि कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है