वजीरगंज. प्रखंड संसाधन केंद्र वजीरगंज में मंगलवार को बीइओ रेणु कुमारी के निर्देशन में मध्य विद्यालयों के नामित शिक्षकों का एक दिवसीय इको क्लब प्रशिक्षण आयोजित हुआ. बीइओ ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता बढ़ाना और छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता व संवेदनशीलता विकसित करना है. प्रशिक्षण में नितेश कुमार गौड़ और नीतीश कुमार ने शिक्षकों को पौधारोपण, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन व जागरूकता अभियानों की जानकारी दी और शपथ दिलाई. मौके पर प्रखंड लेखापाल मुकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर पम्मी कुमारी, बीआरसी सहायक रवींद्र कुमार सहित प्रतिभागी शिक्षक नवीन कुमार, सत्येंद्र नारायण, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार, शिप्रा सिंह, अनीता शर्मा व रजनी कांत सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

