27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पहली बार स्मार्टफोन से इ-वोटिंग की शुरुआत, बोधगया और खिजरसराय में होगा प्रयोग

Gaya News : राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र को नयी तकनीक से जोड़ते हुए इ-वोटिंग की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है.

गया जी. राज्य निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र को नयी तकनीक से जोड़ते हुए इ-वोटिंग की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है. आगामी 28 जून को बोधगया नगर परिषद उपसभापति और खिजरसराय नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के उपचुनाव में पहली बार स्मार्टफोन आधारित इ-वोटिंग सुविधा प्रदान की जायेगी. इस कड़ी में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (नगरपालिका) शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार एलइडी प्रचार वाहन को मंगलवार को अपर समाहर्ता (आपदा) कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी केके यादव और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस तकनीकी नवाचार से विशेष रूप से ये मतदाता लाभान्वित होंगे

गर्भवती महिलाएं

80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गदिव्यांगजन

गंभीर रूप से बीमार मरीजबिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी मतदाता

मोबाइल ऐप से करें पंजीकरण

मतदान के लिए आयोग द्वारा इ-वोटिंग सेक बिहार नामक आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इच्छुक मतदाता 22 जून तक आवेदन कर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. तकनीकी मार्गदर्शन के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर 1800-3457-243 भी जारी किया है.

डिजिटल लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम

इस पहल से न केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी, बल्कि लोकतंत्र में अधिकाधिक भागीदारी भी सुनिश्चित होगी. विशेष रूप से वे लोग जो भौतिक रूप से मतदान केंद्र नहीं पहुंच सकते, अब बिना किसी बाधा के वोट कर सकेंगे. इससे भीड़-भाड़ कम होगी और मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना भी सरल होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलाधिकारियों को इस सुविधा का अधिकतम प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि हर पात्र मतदाता इस डिजिटल सुविधा की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel