आरपीएफ ने किया चालक को गिरफ्तार संवाददाता, गया जी. गया-मानपुर रेलखंड स्थित वागेश्वरी गुमटी को रविवार को एक व-रिक्शा चालक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. आरपीएफ की टीम ने व-रिक्शा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली के रहने वाले आलोक कुमार के रूम में हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि इ-रिक्शा चालक ने तेज गति से रेल फाटक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके कारण रेल फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. आरपीएफ के जवान ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस घटना के कारण ट्रेन परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि घटना गया जंक्शन के आगे नार्थ आउटर केबिन के समीप वागेश्वरी गुमटी एलसी 17/ए पर हुई है. इस घटना के कारण टूटे हुए बंबू को हटाकर रॉलिंग बंबू से काम चलाया गया. इसके बाद संबंधित विभाग के कर्मचारी क्षतिग्रस्त बंबू की मरम्मत कार्य में जुट गये. जब्त इ-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर से जांच की जा रही है. आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

