16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : फतेहपुर, डोभी, परैया व मोहड़ा में राशनकार्ड का इ-केवाइसी धीमा

Gaya News : समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में 31 मार्च तक सभी राशनकार्ड धारी लाभुकों को इ-केवाइसी करवाने को लेकर बैठक हुई.

गया. समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में 31 मार्च तक सभी राशनकार्ड धारी लाभुकों को इ-केवाइसी करवाने संबंधित सभी एसडीओ, खाद्य आपूर्ति विभाग के सभी एमओ, उप विकासआयुक्त, निदेशक डीआरडीए के साथ बैठक की. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा 31 मार्च तक इ-केवाईसी नहीं करानेवाले उपभोक्ताओं का नाम राशनकार्ड से हटाते हुए उनको अनुदानित खाधान्न की आपूर्ति नहीं की जायेगी. अतएव जिनका राशनकार्ड में नाम अंकित है तथा आधार जुड़ा हुआ है, परंतु ई-केवाईसी नहीं हुआ है, वैसे उपभोक्ता अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर जाकर पीडीएस दुकानदार के पास उपलब्ध ई-पॉस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इ-केवाईसी राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यों का करवाना अनिवार्य है. इ-केवाइसी के लिए सदस्यों व कार्डधारी को स्वयं अपना राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के साथ पीडीएस दुकान पर जाकर इ-पॉश मशीन पर अपना अंगूठा लगवाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना पड़ेगा. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मोबाईल से भी ई-केवाईसी कराने की भी सुविधा दी गयी है जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. अब घर बैठे इ-केवाइसी की जा सकेगी. 31 मार्च 2025 के बाद बिना इ-केवाइसी वाले लाभुकों का नाम राशनकार्ड से हटा दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि फतेहपुर, डोभी, परैया व मोहरा में काफी प्रगति खराब है. डीएम ने सभी एमओ को कहा कि अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक पर राशन कार्ड धारी को इ-केवाइसी हर हाल में 20 मार्च तक तेजी से करवा लें. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जीने के सभी प्रखंडों में आधार बनाने का काउंटर संचालित है कुछ प्रखंड में आधार बनाने का कार्य बंद है, पूर्ण प्रखंडों एवं उन क्षेत्रों में बगल के प्रखंड के साथ टैग करते हुए प्रतिदिन के हिसाब से पंचायत बार हर प्रखंड में रोस्टर तैयार करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से राशन कार्ड को आधार से जोड़ने एवं ई केवाईसी करवाने गन निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें