22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुहासे के कारण महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस दूसरे वाहन से टकरायी, चालक की मौत, 15 घायल

शेरघाटी के नयी बाजार स्थित जीटी रोड पर शुक्रवार की अहले सुबह एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गयी

जीटी रोड पर शेरघाटी के नयी बाजार के पास हुई घटना सारनाथ से दर्शन कर बोधगया लौट रहा था डेढ़ सौ श्रद्धालुओं का एक दल फोटो – गया शेरघाटी- 1000- क्षतिग्रस्त बस. फोटो – गया शेरघाटी- 1001- बस में फंसे चालक के शव को बाहर निकालते लोग. प्रतिनिधि, शेरघाटी शेरघाटी के नयी बाजार स्थित जीटी रोड पर शुक्रवार की अहले सुबह एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गयी. कुहासे की वजह से बस अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गयी, जिसमें बस चालक अक्षय उजावने की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में लगभग 15 यात्री घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बस में फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों माहुरगढ़, नांदेड़ गायकवाड़ और डोरीबली के रहने वाले हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि तीन बसों में लगभग डेढ़ सौ की संख्या में उनका एक दल सारनाथ से दर्शन कर बोधगया लौट रहा था. इसी दौरान शेरघाटी के पास घना कोहरा होने के कारण बस चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और आगे के वाहन से टकरा गया. यात्रियों ने बताया कि गनीमत रही कि बस सड़क किनारे गहरे खाई में गिरने से बच गयी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घायलों में अरुण उजावने, असित यादव, गणेश नारायण पवार, सरस्वती, सुरेखा कुमारी, आदित्य, सरिता डोगरे, अशोक गैदाजी वनसोड़े, प्रेम गायकवाड, संजीवनी प्रेम, मेघानी सुखे सहित अन्य शामिल हैं. इनमें से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया जी रेफर किया गया है. हादसे के बाद घायल यात्रियों ने शेरघाटी पुलिस और स्थानीय लोगों की सराहना की. यात्रियों ने कहा कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी, क्योंकि कई लोग बेहोशी की हालत में थे और बस के अंदर फंसे हुए थे और बच्चे चिल्ला रहे थे. घटनास्थल पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, एडिशनल थानेदार मोहन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा और पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखते हुए घायलों की सहायता में सक्रिय रहे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाकर यातायात को सामान्य कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel