पितृपक्ष मेले में एकजुट होकर गया रेलवे स्टेशन पर कामकाज करें अफसर
डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण
संवाददाता, गया जी.
डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें. छह सितंबर को पितृपक्ष मेला शुरू हो जायेगा. मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ रेलयात्रियों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाये. ताकि, गया जी का नाम रोशन हो सके. डीआरएम ने कहा कि रेलयात्रियों को सुविधा समय पर उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसीलिए, आप लोग एकजुट होकर गया रेलवे स्टेशन पर कामकाज करें. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को सहयोग करें. डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर अधूरे कार्य को समयसीमा पर पूरा करें, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. डीआरएम ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी कमी है, उसे दूर किया जाये. इधर, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि डेल्हा साइड में हर सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. जैसे बैठने और ठहरने की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्था पूरी कर दी गयी है, जिससे वे अपने पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आराम से प्रतीक्षा कर सकें. गया रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. यात्रियों को और भी सुविधाएं मिलेंगी. स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम भी किये गये हैं.सीनियर कमांडेंट ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा
डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. हर प्लेटफॉर्म को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा और कई दिशा-निर्देश दिये. सीनियर कमांडेंट ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन की चारों तरफ पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को निर्देश दिया कि गया जंक्शन के बारे में पल-पल रिपोर्ट भेजें. सीनियर कमांडेंट ने पुलिस अधिकारी व जवानों से कहा कि आप लोग ईमानदारी से काम करें. अच्छे कामकाज करने वाले अधिकारी व जवानों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

