डीआरएम ने गया जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश
यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध, अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती
संवाददाता, गया जी. दीपावली व छठ पर्व को लेकर रविवार को डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने गया जंक्शन पर निरीक्षण किया. रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग एकजुट होकर रेलवे स्टेशनों पर कामकाज करें. रेलयात्रियों से अपील की कि असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल मदद एप का प्रयोग करें. डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़, खान-पान व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंधन व यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा की. यहीं नहीं, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, खानपान स्टॉलों आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वयं डीआरएम की देखरेख में प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन का निरीक्षण किया. कुछ एसी कोचों की जांच में अनधिकृत यात्री पाये गये, जिन्हें एसी कोच से उतारा गया.
24 घंटे स्टेशनों पर होगी निगरानी
दीपावली व छठ पर्व को लेकर गया सहित डीडीयू व अन्य रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे स्टेशनों पर स्थिति की निगरानी होगी. इसके लिए अलग-अलग शिफ्ट में रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ रेल कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. साथ ही सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य कर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व यात्री सुविधा सुनिश्चित करें. उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों व महिला यात्रियों के लिए सुविधा पर बल दिया. गया समेत डीडीयू व अन्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गयी. आवश्यकता पड़ने पर और संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों से अपील है कि वे बिना टिकट यात्रा नहीं करें. सदैव उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में यात्रा करें. अनधिकृत यात्रियों पर सख्त कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

