22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में ड्राइवर की हुई मौत, सड़क जाम

गया-रजौली सड़क मार्ग के ठनठनिया मोड़ के पास बुधवार की देर रात सड़क हादसे में एक चारपहिया वाहन चालक की मौत हो गयी.

फतेहपुर. गया-रजौली सड़क मार्ग के ठनठनिया मोड़ के पास बुधवार की देर रात सड़क हादसे में एक चारपहिया वाहन चालक की मौत हो गयी. तपसा निवासी संजय कुमार ठनठनिया मोड़ से अपने घर पैदल वापस लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने संजय को टक्कर मार दी. घटना में संजय गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों के द्वारा इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं मगध मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बाइक सवार ने जानबूझकर टक्कर मारी है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर ठनठनिया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ राहुल मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर सड़क जाम को खत्म कराया. सड़क जाम के कारण करीब डेढ़ घंटे तक गया-रजौली सड़क मार्ग पर परिचालन बाधित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें