19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की आवाज बंद कर गूंजेंगे सदन में

जनता की आवाज बंद कर गूंजेंगे सदन में

प्रतिनिधि, दाउदनगर. भगवान प्रसाद-शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में ओबरा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. संचालन प्रध्यापक प्रोफेसर पंकज कुमार ने किया. छात्रा नाहिद अंजुम ने स्वागत गान गाया. प्राचार्य डॉ अमित कुमार, पंकज कुमार, विनोद कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, रामचंद्र यादव, निशांत कुमार, सत्या कुमारी ने उन्हें सम्मानित किया. महत्वपूर्ण है कि विधायक इस कॉलेज के सचिव भी हैं. प्राचार्य डॉ अमित कुमार ने प्रशस्ति पत्र पढ़कर उन्हें समर्पित किया, जिसमें उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है. विधायक ने कहा कि पटना में मिलने वाला विधायक आवास जनता को समर्पित होगा, उसमें तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज सदन में गूंजेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि निष्पक्ष भाव से सभी जाति धर्म के लोगों के लिए वह कार्य करेंगे. जो जरूरतमंद है, उनको आर्थिक सहयोग भी करेंगे, ताकि कोई अर्थ के कारण पढ़ने से वंचित न रह सके. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र अभी परिपक्व नहीं हुआ है, इसीलिए चुनाव के वक्त लोग जाति और समीकरण देखकर मतदान करते हैं, जबकि पार्टियों भी जाति और अर्थ देखकर टिकट देती हैं. विधायक ने छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछा. संबंधित उत्तर भी छात्र-छात्राओं की तरफ से दिया गया .मौके पर श्रीमन नारायण, रणविजय शर्मा, महेंद्र शर्मा, कुमकुम खान, मणि कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel