8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ हैनीमैन ने एक नयी चिकित्सा पद्धति की खोज की

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मगध होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन गया के द्वारा बुनियादगंज में संचालित होमियोपैथिक अस्पताल के परिसर में गुरुवार को होमियोपैथिक के जनक डॉ हैनीमैन की जयंती मनायी गयी.

गया/गुरुआ. विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मगध होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन गया के द्वारा बुनियादगंज में संचालित होमियोपैथिक अस्पताल के परिसर में गुरुवार को होमियोपैथिक के जनक डॉ हैनीमैन की जयंती मनायी गयी. इसका शुभारंभ डॉ आरबी सिंह गया होमियोपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आर कुमार, संरक्षक डॉ एम काकंदवार, संरक्षक डॉ मनोज कुमार, अध्यक्ष डॉ एस प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद, सचिव डॉ प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जयंती को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ आर कुमार व संरक्षक डॉ एम काकंदवार ने कहा कि डॉ हैनीमैन ने एक नयी चिकित्सा पद्धति की खोज की, जो आज दुनिया के लिए वरदान साबित हो रही है. संघ के उपाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद ने संबोधित करते हुए अपनी बातें रखी और सरकार से होमियोपैथिक हॉस्पिटल एंड कॉलेज खोलने की मांग की. इस मौके पर संघ के संरक्षक डॉ मनोज कुमार, डॉ जेडएच खान, डॉ बीपी कारण, डॉ बीबी मेहता, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ दिनेश सिंह, डॉ संजय प्रसाद, डॉ विनय कुमार, अशोक महतो, डॉ विनय कुमार, डॉ राधा मोहन, डॉ महेश शर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ कन्हैया लाल, डॉ सूर्यदेव प्रसाद,डॉ विनीत कुमार, अस्पताल के सहायक विनय कुमार, सुमित बड़ी संख्या में होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता डॉ एस प्रसाद ने की, जबकि संचालन संघ के सचिव डॉ प्रभात कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel