गुरुआ. महम्मदपुर गांव की रहनेवाली चिकित्सक डॉ अनुपमा भारती ने अपने कार्यकुशलता व सेवा भाव से जिले का नाम रोशन किया है. हाल ही में बेतिया (पश्चिमी चंपारण) में एडवेन कंपनी के द्वारा आयोजित एक भव्य सेमिनार में डॉ भारती को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उन्हें मोमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. वर्तमान में डॉ अनुपमा भारती बेतिया के पीएचसी बैरिया में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वह लगातार ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए समर्पित रही हैं. उनके इस सम्मान पर गया जिला के कई होमियोपैथिक चिकित्सकों और सहयोगियों ने खुशी व्यक्त की है. डॉ अंजू कुमारी, डॉ पिंकु गुप्ता, डॉ सोनी कुमारी, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ विनय कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

