सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 14 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला मुख्य संवाददाता, गया जी. रामपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल के सामने रहने वाले डॉ मुकेश कुमार सिंह की पत्नी अंशु कुमारी से गया कॉलेज परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 14 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और जय प्रकाश नारायण अस्पताल में पोस्टेड अंशु कुमारी के बयान रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, सोमवार को पीड़ित अंशु कुमारी ने बताया है कि वह अपने घर से कुल एक लाख 17 हजार आठ सौ रुपये लेकर सेंट्रल बैंक गयी थी और उसे काउंटर पर जमा किया था. लेकिन, जमा करने के दौरान काउंटर पर बैंक कर्मचारियों ने आपस में मिल कर हेरफेर कर दिया और उनके रुपये में से 14 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी. इधर, पीड़िता के बयान पर रामपुर थाने की पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

