गुरुआ. अमन मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक डॉ अनिल कुमार ने शुक्रवार की सुबह गया जी शहर स्थित सर्किट हाउस में महापरिवर्तन आंदोलन के प्रेरणास्रोत और तेलंगाना के पूर्व जेल महानिदेशक (डीजी) व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वीके सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान डॉ अनिल कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे और बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, योग्य लोगों के साथ हो रहे अन्याय व सामाजिक उत्थान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार जनहित से जुड़े कार्यों में बाधा उत्पन्न की जा रही है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है. मुलाकात के दौरान ट्रस्ट के सदस्य के अलावा संजीव कुमार, रवि सिंह, फिरोज खान समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

