सीढ़ियों पर भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी
मुख्य संवाददाता, गया जी.
पितृपक्ष मेले में देश-दुनिया के कोने-कोने से हर दिन लाखों तीर्थयात्री अपने पूर्वजों का तर्पण गया जी के विभिन्न वेदी स्थलों पर कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रेतशिला वेदी स्थल पर अधिक भीड़ की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं मौके पर पहुंचे और भीड़ प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया. प्रेतशिला के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. डीएम स्वयं 776 सीढ़ियां चढ़ते हुए यात्रियों को कतारबद्ध करने लगे, ताकि ऊपर चढ़ने और नीचे उतरने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न रहे. विशेष रूप से पानी की आपूर्ति निरंतर बनी रहे, टॉयलेट की साफ-सफाई लगातार हो और पहाड़ की चोटी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हों. इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है, जबकि सीढ़ियों पर भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी नगर बीडीओ को सौंपी गयी है. डीएम ने पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर नल के टोंटी में पानी की आपूर्ति, टॉयलेट में पानी का प्रवाह, शौचालयों की स्वच्छता, यात्रियों के लिए पीने योग्य पानी, बिजली, पंखा, कूलर और शेड आदि की स्थिति की भी बारीकी से जांच की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए. इससे पूर्व गुरुवार की सुबह डीएम ने देवघाट, श्मशान घाट, गया डैम, सीता कुंड, विष्णुपद मंदिर प्रांगण, सोलह वेदी स्थल, ब्रह्म सरोवर और रामशिला वेदी स्थल सहित कई पिंडवेदियों पर भी भीड़ प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

