गया जी. दुर्गापूजा के मद्देनजर असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करने को लेकर रविवार की देर शाम डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने शहरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. इसमें सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी वन संजीत कुमार शाह, सिटी डीएसपी टू धर्मेंद्र भारती, कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी सहित पुलिस लाइन से काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, डायल 112 की पुलिस व सिपाही शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

