गया जी. बुधवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिला कल्याण संगठन की ओर से बुधवार को बाकले अधिकारी क्लब में शाम को सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. संगठन की अध्यक्ष चित्रा सिंह ने अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में इन पर्यावरण के अनुकूल कम लागत वाले सैनिटरी पैड का उपयोग करने पर जोर दिया. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को बताया कि यह सैनिटरी पैड मासिक धर्म, स्वास्थ्य प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, महिलाओं के शारीरिक आराम, स्वच्छता और समग्र कल्याण में योगदान करते हैं. डीडीयू मंडल में कार्यरत कुल 20 अनुबंधित सफाई कर्मी महिलाओं को पर्यावरण के अनुकूल कम लागत वाले सैनिटरी पैड का वितरण किया गया है. इस मौके पर उपाध्यक्षा स्मिता सिंह, सचिव शालिनी भूषण, संयुक्त सचिव नैंसी व सोमा चटर्जी व अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है