फोटो-गया कंचन 6-निरीक्षण के दौरान रजिस्टर को चेक करते डीएम वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी गया जी. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने शेरघाटी विधानसभा, इमामगंज विधानसभा एवं बाराचट्टी विधानसभा के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर, इवीएम कमीशनिंग, इवीएम सीलिंग एवं स्ट्रॉन्ग रूम स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर की संपूर्ण संरचना, यातायात नियंत्रण, वाहन पार्किंग, पोलिंग पार्टी प्रेषण प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, व्यवस्थित व सुरक्षित ढंग से की जाये. उन्होंने बताया कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसएमएसजी कॉलेज में इवीएम कमीशनिंग, इवीएम डिस्पैच, इवीएम सीलिंग, वाहन पार्किंग इत्यादि का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में अलग पोलिंग पार्टी मिलान पंडाल व वाहन पार्किंग स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. मतदान सामग्री की सीसीटीवी निगरानी, लोडिंग-अनलोडिंग प्रणाली, एवं सुरक्षा बलों की तैनाती का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा डिस्पैच सेंटर निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है, जहां से प्रत्येक मतदान दल अपने कर्तव्यों के लिए प्रस्थान करता है. यहां की हर व्यवस्था पूर्णतः सुव्यवस्थित, सुरक्षित व पारदर्शी होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टी मिलान, सामग्री वितरण, भोजन व पेयजल सुविधा, शौचालय व्यवस्था व बैरिकेडिंग की तैयारी को प्राथमिकता दी जाये. साथ ही, सभी कोषांग प्रभारी अपनी तैयारियों की अद्यतन रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें. इसके बाद शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय परिसर में शेरघाटी विधानसभा, इमामगंज विधानसभा व बाराचट्टी विधानसभा के लिए अलग अलग नॉमिनेशन केंद्र बनाया गया है, जहां अभ्यर्थी अपने-अपने विधानसभा के लिए नॉमिनेशन करेंगे. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने विधानसभा के नॉमिनेशन केंद्र के बाहर हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनायें. अभ्यार्थियों को उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों को अनिवार्य रूप से भरें, सीसीटीवी इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखें. भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइन है, उसे अच्छे से पालन करवाये. शेरघाटी एसडीओ को निर्देश दिया है कि नॉमिनेशन के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान तैयार करें. कितने वाहन प्रवेश करेंगे. कहां पर गाड़ियां पार्किंग होगी. इसको पालन करवायें. डीएम ने वाहनों के पड़ाव के लिए पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया, पार्किंग स्थलों व इवीएम डिस्पैच सेंटरों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था, टॉयलेट, शेड, बिजली, पंखा आदि की पूरी व्यवस्था करवाये. डीएम ने कहा कि वाहनों में ईंधन आपूर्ति के लिए फ्यूल टैंकर के ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था रखवायें, ताकि पेट्रोल टंकी पर कोई वाहन नहीं जाये, पेट्रोल टंकी पर वाहनों के जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसके पश्चात डीएम द्वारा शेरघाटी विधानसभा, इमामगंज विधानसभा व बाराचट्टी विधानसभा में शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये सिंगल विंडो कक्ष का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि सिंगल विंडो में आने वाले आवेदनों को जिला व्यय कोषांग को जरूर अवगत करवायें. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता गया, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, शेरघाटी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

