टिकारी. मां निर्दोष सेवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को राज इंटर कॉलेज सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. उद्घाटन पूर्व मंत्री राम जतन सिन्हा, सेवानिवृत्त विशेष सचिव राय मदन किशोर और आयोजक हिमांशु शेखर ने किया. 18 निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने काव्य पाठ, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और दिनकर की पुस्तक उर्वशी भेंट की गयी. डॉ बीडी शर्मा और सच्चितानंद प्रेमी ने कार्यक्रम की सराहना की. मुख्य अतिथि प्रो. राम जतन सिन्हा ने कहा कि दिनकर का साहित्य राष्ट्र चेतना और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. डॉ रघुवंश कुमार मिश्रा की पुस्तक मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को दिनकर के विचारों से जोड़ना बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

