वजीरगंज.
राष्ट्रीय जनता दल वजीरगंज का संगठनात्मक चुनाव गुरुवार को भिंडस में कराया गया. इसमें पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धरमपुर निवासी दिनेश यादव को पुन: अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी किशोरी यादव व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद ताहिर हुसैन ने दिनेश यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपुर्द करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि ये राजद संगठन निति, सिद्धांतों में विश्वास के साथ संगठन को मजबूत बनाने में अपना भरपूर योगदान देंगे. वहीं प्रधान महासचिव पद के लिए मोहम्मद फारूख आजम को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष बुलबुल अंसारी, कैलाश यादव, जिला सचिव महेंद्र यादव, राजदेव यादव, श्लोक राजवंशी, भगवान विश्वकर्मा, मुनेश्वर यादव, पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है