गया जी. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को सुबह सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक की देखरेख में भगवान श्री विष्णु चरण, माता लक्ष्मी व मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया. पूजा-अर्चना के बाद डिप्टी सीएम श्री सिन्हा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विष्णुपद मंदिर से रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

