गया. बिहार के राज्य खाद्य निगम के विभिन्न गोदामों में काम कर रहे कामगारों को न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर बुधवार को फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन (इंटक) के नेताओं ने कामगारों के साथ जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व इंटक के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह कर रहे थे. प्रदर्शन से पूर्व उक्त बैनर के तले कामगारों ने राजेंद्र आश्रम स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला जो दिग्घी तालाब रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे. यहां पहुंचकर जुलूस में शामिल कामगारों ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इनकी मांगों में श्रम विभाग की अधिसूचना लागू करने, न्यूनतम मजदूरी प्रति बोरा 11.64 रुपये देने, एसएफसी के नया दर 4.11 रुपये को वापस लेने, गया जिला सहित बिहार के राज्य खाद्य निगम के गोदामों में काम कर रहे कामगारों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने मुख्य रूप से शामिल है. प्रदर्शनकारियों में इंटक के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह, महासचिव अजय कुमार सिंह के अलावा जिले के गोदाम में काम कर रहे काफी संख्या में कामगार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है