इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया पुलिस में एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भोक्ताडीह के पहाड़ी इलाकों में चल रहे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान दो हजार लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब व उपकरण को नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि शराब भट्टी संचालक की पहचान करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

