गया जी. भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश किसान मोर्चा बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ मनीष पंकज मिश्रा समेत कई नेताओं ने गया शहर के चारों ओर भव्य प्रवेश द्वार बनाये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने सुझाव दिया कि इन प्रवेश द्वारों पर गया जी में आपका स्वागत है लिखा हो और भगवान विष्णु के चरण चिह्न सहित स्थानीय आस्था के प्रतीक मां मंगला मोक्ष दायिनी, मां बगला और मार्कंडेय भोलेना को भी दर्शाया जाये. नेताओं का कहना है कि इससे गया जी की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान मजबूत होगी और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को एक विशिष्ट अनुभव मिलेगा. मांग करने वालों में भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता व अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है