बाराचट्टी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मोहनपुर के लाडू और बुमुआर पंचायत के लोगों ने पुल निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर मुलाकात की. मोहनपुर की लाडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बताया कि लाडू और कोशिला के बीच से गुजरी निरंजना नदी पर पुल निर्माण की नितांत आवश्यकता है. पुल निर्माण को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को बताया भी जा रहा है की नदी पर पुल का निर्माण कराया जायेगा, मगर पुल का निर्माण कब होगा, यह एक प्रश्न बड़ा है. संबंधित मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. इस मामले को लेकर पथ निर्माण मंत्री ने आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है