शेरघाटी. शेरघाटी के नयी बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी नगर व ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की एक बैठक नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के मुख्य अतिथि शेरघाटी विधानसभा के प्रभारी नरेंद्र दांगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तीकरण को लेकर सभी मंडलों में बैठक आयोजित की जा रही है. अपना बूथ सबसे मजबूत पार्टी का मूल मंत्र है. मंडल स्तर पर बूथ सशक्तीकरण अभियान के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए मंडलस्तरीय टोली का गठन करना है. मंडल टोली के 25 कार्यकर्ताओं के बीच बूथों का विभाजन करना है. किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले तीन महीने में बिहार में आचार संहिता लग जायेगा. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनावी मूड में आ जाना है. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से मांग की है कि शेरघाटी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी लड़े. यह सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है. विधानसभा संयोजक अजीत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं के बल से ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की नंबर वन पार्टी है.बैठक का संचालन दीनानाथ पांडे ने किया. बैठक में अन्य लोगों के अलावा ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, जिला मंत्री अशोक कुमार सिंह एवं अरुण चंद्रवंशी, राम जय सिंह, राजेश सिंह, अमरेश सिंह, मुरारी प्रसाद सिंन्हा, आनंद कुमार, राजेश मालाकार, निक्कू कुमार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है