इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के बरडीह गांव के एक युवक की झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा कोचवा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गोली लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरडीह गांव निवासी सुरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार यादव के रूप में हुई है. यह घटना उस समय घटी जब युवक बारात में शामिल होकर प्रतापपुर गया था. शादी का जश्न मातम में बदला स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बरडीह गांव के सुधीर भारती के पुत्र रमेश भारती की शादी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव के रामवृक्ष भारती की पुत्री से तय थी. बुधवार शाम को बरडीह गांव से बारात निकली थी, लेकिन शादी से पहले ही अचानक फायरिंग की घटना हो गयी, जिसमें अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्क्षण इमामगंज सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से विवाह स्थल पर मातम छा गया. दुल्हन की मेहंदी फीकी पड़ गयी और वर पक्ष बिना शादी किए वापस लौट आया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्या का आरोप, दो आरोपित गिरफ्तार मृतक के पिता सुरेश यादव ने हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि अभिषेक को साजिश के तहत गया से बुलाकर गोली मारी गयी. उन्होंने प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रतापपुर और इमामगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बरडीह गांव के विक्रम कुमार और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और एक पिस्टल भी बरामद की है. थानाध्यक्ष कासिम अंसारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया अभिषेक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया, जहां से कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कहा जा रहा है कि यह कोई सामान्य विवाद नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है. गौरतलब है कि यएक खुशी का मौका, शोक में तब्दील हो गया. अभिषेक की असमय मौत ने न केवल उसके परिवार, बल्कि दोनों पक्षों के बीच एक अनसुलझी पीड़ा छोड़ दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

