गया जी. परैया के वंशराजबिगहा गांव में शनिवार मथुरा प्रसाद दांगी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी मथुरा प्रसाद दांगी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ जीइएच मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ दिनेश सिंह व कौटिल्य मंच के प्रदेश महासचिव डॉ रवींद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वे सामाजिक समरसता, शिक्षा, संस्कार, ईमानदारी, कर्म, इन सभी बातों पर हमेशा जोर देते रहते थे. सादा जीवन उच्च विचार की तरह लोगों को शिक्षा दिया करते थे. इस मौके पर दांगी संघ के पूर्व महासचिव डॉ उज्ज्वल नारायण, सुरेंद्र सिंह, अर्जुन प्रसाद, सुमित सिंह, उम्मेदु उत्पल, डॉ मोनाली सिंह, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ विवेकानंद मिश्रा, सोनू कुमार, अंकित कुमार, आभाष कुमार, प्रभात कुमार, किसान कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमेश शंकर प्रसाद सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है