शिनाख्त के बाद इलाके में फैली सनसनी प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित आहर से सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. बाद में शव की पहचान गुरुआ निवासी यमुना साव के 32 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में की गयी. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपू कुमार रविवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. परिजन रातभर उनकी खोजबीन करते रहे, मगर कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने आहर में शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मनेश कुमार व पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में आशंका जतायी जा रही है कि दीपू की मौत शौच के दौरान फिसलकर आहर में गिरने से हुई होगी. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

