9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहर नदी में डूबे अधेड़ का मिला शव

रविवार की शाम में बालू खनन से बने गढ्ढे में पैर फिसलने से गिरे थे

रविवार की शाम में बालू खनन से बने गढ्ढे में पैर फिसलने से गिरे थे प्रतिनिधि, परैया. थाना क्षेत्र के उपरहुली गांव के सामने रविवार की शाम 50 वर्षीय अक्लु मांझी मोरहर नदी में बालू खनन से बने गढ्ढे में डूब गये, जिनका शव सोमवार की सुबह पानी में तैरता पाया गया. परिजनों के अनुसार, अक्लु मांझी शाम के समय नदी किनारे गये थे, जहां अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह जब उनका शव नदी के ऊपर तैरता हुआ मिला, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही परैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. संवेदक पर कार्रवाई की मांग इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना के बाद बीडीओ आइएएस ट्विंकल और सीओ केशव किशोर ने मृतक की पत्नी रजिया देवी को 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ चेक सौंपा. इसके अलावा मझियावां पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी आर्थिक मदद दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel