बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2024-28 से संबंधित छात्रों के परीक्षा फॉर्म व शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करने की सूचना जारी की है. इसके तहत कहा गया है कि सीबीसीएस चार वर्षीय कोर्स के तहत सत्र 2024- 28 के द्वितीय खंड के स्नातक में नामांकित छात्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिये गये लिंक व अपने यूजर आइडी व पासवर्ड की सहायता से सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म व शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. इसके लिए 15 मई से 25 मई तक तिथि तय की गयी है. साथ ही, स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024- 28 के प्रमोटेड छात्र भी सेकंड सेमेस्टर के सत्र 2024-28 का परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने यह भी सूचना जारी की है कि स्नातक सेकंड सेमेस्टर सत्र 2023- 27 के वैसे छात्र, जो किसी कारणवश उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे व किसी विषय में अनुत्तीर्ण थे, वैसे छात्र भी अपना सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क एक्स स्टूडेंट के रूप में ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है