आमस. थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम बाइक व साइकिल की टक्कर में घायल साइकिल सवार महेंद्र साव की मौत हो गयी. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी है. मालूम हो कि बभंडीह मोड़ के समीप बाइक की टक्कर साइकिल से हो गयी थी. इस दुर्घटना में साइकिल सवार गुरुआ थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र साव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों द्वारा समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है