22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने जीता सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

गया न्यूज : सीएमपी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में शामिल हुए लॉ के स्टूडेंट्स

गया न्यूज :

सीएमपी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में शामिल हुए लॉ के स्टूडेंट्स

वरीय संवाददाता, गया.

सीयूएसबी के बीएएलएलबी (ऑनर्स) के छात्रों की टीम ने प्रयागराज स्थित चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय की ओर से आयोजित प्रथम सीएमपी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 में सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल ड्राफ्टिंग और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अपने नाम किया. सर्वश्रेष्ठ स्मारक खिताब जीतने पर स्मृति शर्मा, अनन्या कुमारी और प्रेमानंद कुमार की टीम को ट्रॉफी के साथ सात हजार रुपये नकदी पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया गया. सर्वश्रेष्ठ वक्ता के लिए आस्था गुप्ता को सात हजार रुपये नकदी पुरस्कार के साथ ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह व कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने इस उपलब्धि पर विजेता टीम के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस उपलब्धि पर स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार के साथ विधि विभाग के अन्य प्राध्यापकों प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रो पवन कुमार मिश्रा, प्रो प्रदीप कुमार दास, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ पूनम कुमारी, डॉ देव नारायण सिंह, डॉ पल्लवी सिंह, डॉ अनंत प्रकाश नारायण ने भी बधाई दी है. इस उपलब्धि की प्रशंसा मणि प्रताप के साथ मूट कोर्ट सोसायटी के सह समन्वयक डॉ कुमारी नीतू व डॉ चंदना सूबा ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. विस्तृत जानकारी देते हुए मूट कोर्ट सोसायटी के समन्वयक मणि प्रताप ने बताया कि इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता संवैधानिक, ट्रेडमार्क और खाद्य अधिनियम कानून पर आधारित था, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया.

दो टीमों ने लिया हिस्सा

ज्ञात हो कि इसमें सीयूएसबी की दो टीमों ने भाग लिया, जिसमें पहली टीम में स्मृति शर्मा, अनन्या कुमारी और प्रेमानंद कुमार, छठे सेमेस्टर से शामिल थे. दूसरी टीम में आस्था गुप्ता, गौतम कुमार और तरुण कुमार श्रीवास्तव, चौथे सेमेस्टर से शामिल थे. दोनों टीमों ने क्वार्टर राउंड के लिए क्वालिफाई किया और सर्वश्रेष्ठ स्मारक ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ वक्ता ट्रॉफी जीती. इस उपलब्धि पर मूट कोर्ट सोसायटी के छात्र संयोजक मुकुंद कुमार, सुमंत कुमार, नवीन मौर्य, विजय लक्ष्मी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel