गया न्यूज :
सीयूएसबी के एमएसडब्ल्यू के छात्रों का शैक्षणिक अध्ययन दौरा संपन्न
वरीय संवाददाता, गया.
सीयूएसबी के मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क प्रोग्राम के पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों के 26 सदस्यीय दल ने सांस्कृतिक नगरी हरिद्वार का शैक्षणिक दौरा सफलतापूर्वक पूरा किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के अनुमोदन पर समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह दौरा पूरा किया. कुलपति ने कहा कि छात्रों को सेवा वितरण तंत्र और दयालु दृष्टिकोण को समझने के लिए अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए इस तरह के दौरे महत्वपूर्ण हैं, जिसे सामाजिक कार्य पेशेवरों को समुदाय-आधारित कार्य के लिए अपनाने की आवश्यकता है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि छात्रों के दल में प्रो एम विजय कुमार शर्मा के साथ विभाग के अन्य प्राध्यापक प्रो अनिल कुमार सिंह झा, डॉ जितेंद्र राम, डॉ हरेश नारायण पांडेय तथा डॉ प्रियरंजन शामिल थे. प्रो. एम विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सीयूएसबी की टीम ने हरिद्वार के कई सामाजिक कल्याण और मानवीय एजेंसियों का दौरा किया, उनमें दिव्य प्रेम सेवा मिशन भी शामिल है. भ्रमण के दौरान छात्रों को वंचितों और व्यक्तियों, विशेष रूप से कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए संगठन द्वारा की जाने वाली समर्पित देखभाल और पुनर्वास सेवाओं से अवगत कराया गया.यह दौरा छात्रों के लिए था महत्वपूर्ण
संकाय समन्वयक प्रो अनिल कुमार सिंह झा और डॉ जितेंद्र राम ने बताया कि यह दौरा छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा व क्षेत्र आधारित शिक्षा से परिचित कराने के लिए महत्वपूर्ण था. उदाहरण के लिए डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज ने छात्रों को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व से अवगत कराया. इसके बाद टीम ने वंदे मातरम् कुंज का भी दौरा किया, जो एक विशेष विद्यालय है व हाशिए पर पृष्ठभूमि के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करने के लिए एक अभिनव शिक्षण पद्धति के रूप में है. टीम के अन्य संकाय समन्वयक डॉ हरेश नारायण पांडेय व डॉ प्रियरंजन ने बताया कि गंगा आरती देखने के साथ छात्रों ने प्रतिष्ठित राम झूला, लक्ष्मण झूला और हरकी पौड़ी का भी दौरा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

