गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत सीयूएसबी के छात्रों द्वारा संचालित इकाई टीम स्माइल तथा राजनीतिक अध्ययन विभाग के तत्वावधान में एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में रूढ़ियों से समानता तक: समाज में कामकाजी महिलाओं की धारणा में बदलाव विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाना और लैंगिक समानता पर जागरूकता फैलाना था. इस कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रणव कुमार, प्रो प्रवीण कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ सुमित कुमार पाठक, डॉ पवन कुमार सिंह व डॉ जोगिंदर सिंह चौहान की भी उपस्थिति रही. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पैनल चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने कार्यस्थल पर महिलाओं की स्थिति, लैंगिक भेदभाव और सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने के तरीकों पर अपने विचार साझा किया. इस चर्चा में डॉ अपर्णा झा, रेणु और डॉ कुमारी नीतू बतौर पैनलिस्ट शामिल रहीं. उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा कीं. पैनलिस्टों ने नारीवाद के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह केवल महिलाओं के अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि एक समतावादी समाज की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने यह भी बताया कि नारीवाद का गलत अर्थ निकालने से कई बार इसकी वास्तविकता को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है