23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी के छात्र स्वराज को सीडीएस परीक्षा में सफलता

सीयूएसबी के एमएससी केमिस्ट्री के छात्र स्वराज साह ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (एआइआर) 274 के साथ सफलता हासिल की है.

गया जी. सीयूएसबी के एमएससी केमिस्ट्री के छात्र स्वराज साह ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (एआइआर) 274 के साथ सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने स्वराज को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि स्वराज की सफलता विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है और यह सीयूएसबी की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्वराज ने एमएससी केमिस्ट्री से पहले सीयूएसबी से ही बीएससी बीएड की पढ़ाई की है. स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन सह अध्यक्ष प्रो रविकांत ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि साहेबगंज मुजफ्फरपुर के मूल निवासी और सेना की छावनी में पले-बढ़े स्वराज हमेशा सेवा, अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों से गहराई से प्रेरित रहे हैं. उनकी उपलब्धि बिहार और देश भर के कई युवा उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा का काम करती है जो सशस्त्र बलों के माध्यम से देश की सेवा करने का सपना देखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel