गया. विश्व के कई विकासशील देशों में शिशु पोषण आज भी एक प्रमुख स्वास्थ्य मुद्दा है. शिशुओं को सही पोषण सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य साक्षरता की अहम भूमिका होती है. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अनिंद्य देब एवं उनके शोधार्थी डॉ आयुष आनंद द्वारा इस बहुमूल्य विषय पर लिखा गया शोध लेख विश्व प्रसिद्ध जर्नल हेल्थ कम्युनिकेशन, टेलर एंड फ्रांसिस, राउटलेड्ज में प्रकाशित किया गया है. इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, मीडिया विभाग के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो के शिव शंकर के साथ – साथ विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने डॉ अनिंद्य देब को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि डॉ अनिंद्य देब ने अपने शोधार्थी डॉ आयुष आनंद के साथ यह शोध गया जिले के सीआडीह गांव में किया. इस उपलब्धि पर डॉ अनिंद्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 2.5 साल की कड़ी मेहनत और शोध की गुणवत्ता की कठोर समीक्षा के बाद 3.5 इम्पैक्ट फैक्टर के अंतरराष्ट्रीय जर्नल में लेख का प्रकाशित होना काफी हर्ष और संतोष का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

