डोभी. राष्ट्रीय बिहार मुसहर विकास परिषद के बैनर तले डोभी प्रखंड के जयप्रकाश नगर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अजीत मंडल ने की और परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. बैठक में आगामी चार अक्टूबर को बोधगया के कालचक्र मैदान में होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन मुसहर समाज की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को पुनर्जीवित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा पारंपरिक गाना-बजाना और झूमर की विशेष प्रस्तुति होगी, जिसमें विजेताओं को राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. बैठक में परमानंद मांझी, रामानंद मांझी, जगदीश मांझी, रामबली मांझी, मनोज मांझी, फागुनी देवी, गणपति देवी व उपेंद्र मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

