शेरघाटी.
महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को पूरे जिले में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. शिवालयों में भोर की बेला से श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठे. भक्तों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. श्रद्धालु एक हाथ में गंगाजल तो दूसरे में बेलपत्र, धतूरा सहित पूजा-अर्चना की अन्य सामग्री की थाली लिए मन में भक्ति और श्रद्धा के साथ बम-बम भोले, हर हर महादेव के जयघोष के बीच भगवान महादेव का पूजन करने के लिए शिवालयों में पहुंचे और जलाभिषेक किया. महाशिवरात्रि पर श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ की चारों ओर धूम रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है