सरकारी नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज मुख्य संवाददाता, गया जी. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव में सरकारी फंड से कराये जा रहे नाली निर्माण का विरोध करने व रंगदारी मांगने के मामले में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही देसी कट्टा को जब्त किया गया है. उक्त बातें रविवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बतायीं. उन्होंने बताया कि भोला बिगहा गांव में सरकारी फंड से कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोग अवैध हथियार लेकर आये और धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की. इसका विरोध करने पर मारपीट भी की. शोरगुल सुन कर ग्रामीण एकत्रित होने लगे, तो रंगदारी मांगने वाले लोग भाग निकले. लेकिन, भागने के दौरान एक देसी कट्टा घटनास्थल पर गिर गया. उस कट्टे को ग्रामीणों ने मगध मेडिकल थाने की पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में भोलाबिगहा गांव के रहने वाले कपिल यादव के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

