Crime News: बिहार के गया जिले में प्रेम प्रसंग के चलते गला घोंटकर महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इमामगंज पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस केस को सुलझाते हुए मृतका के प्रेमी शिवा कुमार और देवर बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, शिवरात्रि के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस को लेकर हुए झगड़े के बाद प्रेमी ने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया.
मायके वालों ने ससुराल वालों पर जताया शक
घटना 1 मार्च की रात लुटुआ थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पहले मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया, क्योंकि घटना के बाद वे गांव से फरार हो गए थे. हालांकि, पुलिस की गहन जांच में मामला पति के शक और मृतका के प्रेम संबंधों से जुड़ा निकला.
तकनीकी जांच और फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस को मिले सुराग
इमामगंज SDPO अमित कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के बाद विशेष पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को जांच में लगाया गया. तकनीकी अनुसंधान और पारंपरिक जांच के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में प्रेमी शिवा कुमार ने हत्या की बात कबूल कर ली.
शादी के बाद शक, फिर प्रेम प्रसंग और हत्या
मृतका विभा की शादी 2022 में सतीश से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पति सतीश को विभा पर शक होने लगा था. गांववालों के अनुसार, सतीश कुछ महीनों से बाहर मजदूरी कर रहा था और घटना से ठीक एक दिन पहले ही गांव लौटा था. उसी रात महिला की हत्या कर दी गई, जिससे मामला और संदिग्ध बन गया था.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
हत्या की वजह बनी शिवरात्रि की रात की बहस
पुलिस जांच में सामने आया कि शिवरात्रि के मौके पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस को लेकर मृतका और उसके प्रेमी शिवा में झगड़ा हुआ था. इसी गुस्से में उसने विभा की हत्या कर दी. SDPO अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे की जांच जारी है.