गया जी. भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक न्यू बंगाली आश्रम, नवागढ़ी में हुई जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 पर चर्चा की गयी. पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में टीम बनाकर ‘बूथ चलो अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को दावे-आपत्तियां दाखिल करने और नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बूथ लेवल एजेंट भी बहाल किये जा रहे हैं. निरंजन कुमार ने आरोप लगाया कि प्रारूप मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हैं, जैसे अनेक निर्वाचकों का मकान संख्या एक ही होना और मकान संख्या में गांव का नाम लिख दिया जाना. बैठक में पार्टी के कई जिला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

