डोभी. भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक प्रखंड के कुरमावा में संपन्न हुई. इस बैठक में मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर भी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के विगत कार्यक्रमों की समीक्षा, सांगठनिक कार्यभार, प्रखंड व जिला सम्मेलन की तैयारी समेत आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में पार्टी का प्रखंड और जिला सम्मेलन होना है. जिला सम्मेलन 19-20 जुलाई को होगा. साथ ही पार्टी की ओर से 11 जून को बाराचट्टी विधानसभा स्तरीय बदलो बिहार बदलो सरकार नारे के साथ कार्यकर्ता कन्वेंशन शोभ बाजार में होगा. कन्वेंशन में भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे. इस बैठक में जिला कमेटी सदस्य तारिक अनवर, रीता वर्णवाल, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय, सुदामा राम, बच्चू सिंह, बालेश्वर प्रसाद यादव, रवि कुमार, रामजी, रामचंद्र प्रसाद, रामलखन प्रसाद, शिला वर्मा, श्रीचंद दास, रोहन यादव व ज्ञानी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

