मानपुर. मानपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार की दोपहर प्रमुख मांगों को लेकर माले का एक दिवसीय प्रदर्शन हुआ. इस दौरान पांच सदस्यों ने मांग पत्र सौंपे. प्रदर्शन कार्यक्रम मानपुर के मुफस्सिल मोड़ से निकला, जो अबगीला जगदीशपुर होते हुए प्रखंड कार्यालय पर पहुंचा. आवास योजना में धांधली करने वाले पर कार्रवाई, पांच डिसमिल जमीन की मांग, राशन कार्ड धारकों को उचित अनाज, पानी संकट दूर करने आदि मांग रखी गयी. इस मौके पर अंचल सचिव सुदामा राम, मोहम्मद अजीम, रोहन यादव, किशोर चौधरी, रवि कुमार, उमेश पासवान, बरती देवी व पिंकी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

