15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में भाकपा-माले ने निकाला मार्च

माले कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे

माले कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे

संवाददाता, गया जी.

भाकपा-माले ने चुनाव चोर, गद्दी छोड़ देशव्यापी अभियान के तहत सोमवार को शहर में आंबेडकर पार्क से समाहरणालय तक मार्च निकाला. माले कार्यकर्ता चुनाव चोर गद्दी छोड़, आजादी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संघर्ष तेज करो व एसआइआर की आड़ में वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में चल रहे एसआइआर में खेल चल रहा है. काटे गये 65.5 लाख नामों और उनके कारणों की सूची देने से आयोग बच रहा है. जमीनी रिपोर्टें बता रही है कि वंचित तबकों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और इंडिया गठबंधन के समर्थकों के वोट सुनियोजित तरीके से काटे जा रहे हैं. यह मताधिकार की हत्या है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा सीट से चुनावी डकैती के पुख्ता सबूत पेश किये हैं. यह कोई अलग घटना नहीं, बल्कि उसी संगठित ठगी का हिस्सा है, जिसके जरिये भाजपा चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूचियों में हेराफेरी करती रही है. यदि मोदी सरकार ऐसी चोरी और फर्जीवाड़े पर टिकी है, तो यह सत्ता अवैध है. चुनाव चोरों को अब गद्दी छोड़नी ही होगी. कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य सुदामा राम, रामचंद्र प्रसाद, रामानंद सिंह, आनंद, ईश्वर चौधरी, घनश्याम प्रसाद, नगीना देवी, संजय मांझी, चंद्रदीप मांझी, रिंकू देवी, रामचंद्र मांझी व त्रिवेणी मांझी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel