जहानाबाद डीपीआरओ के नाम पर की ठगी मुख्य संवाददाता, गया जी. जहानाबाद डीपीआरओ के नाम पर कचहरी सचिव कुमारी अमृता सिंह को फोन कर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 49998 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडीबाग मुहल्ले के रोड नंबर आठ के रहने वाले अवधेश प्रसाद की बेटी कुमारी अमृता सिंह ने रविवार को विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने विष्णुपद थाने के दारोगा को बताया कि वह जहानाबाद जिले के मान्दिल पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव के पद पर पोस्टेड हूं. उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय जहानाबाद डीपीआरओ के रूप में दिया. उसने कहा कि कितने दिनों तक बैठक करते हैं. फोटो खींच कर ग्रुप में डालती हैं या नहीं. डीएम के पास फोटो भेजना है. जब भी मीटिंग हो, डीएम लाइव देखेंगे. उसी समय उन्होंने वीडियो कॉल किया और कहा कि 7200 रुपये भेज रहा हूं. चेक करके तुरंत बताइए. जब चेक किया, तो देखा कि पैसा नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जैसा कहते हैं, वैसा करते जाओ. अंतिम में यूएनओ का पिन नंबर पूछा, तो उसे बता दिया. पिन नंबर बताते ही उनके बैंक खाते से 49998 रुपये कट गया. उसके बाद अपने बैंक खाते को ब्लॉक कराया. इधर, पीड़िता ग्राम कचहरी सचिव के बयान पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

