गया जी. बीएसएसआरयू गया इकाई की ओर से मंगलवार को फतेह बहादुर शिवाला रोड स्थित दवा मंडी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा में सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव कर चार नयी श्रम संहिताओं को गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से लागू करने के निर्णय का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार मजदूर वर्ग को मिलने वाले अधिकारों से वंचित करना चाहती है. नयी श्रम नीति का सीधा लाभ उद्योगपतियों को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान नये श्रम कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया. सभा के जरिये आम मजदूरों को नयी संहिता की खामियों से अवगत कराया गया. नेताओं ने कहा कि नव आर्थिक उदारवाद के नाम पर होने वाले बदलाव मजदूर वर्ग के हित में नहीं हैं. आंदोलनकारी नेताओं ने घोषणा की कि 26 नवंबर को संगठन की ओर से राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जायेगा. कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुमन सिन्हा, इकाई सचिव ओमप्रकाश झा, राज्य सचिव बी सी मनीष, रितेश पाठक, सुजीत, प्रिंस कुमार, रोहित सहित संगठन के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

