20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर समाहरणालय, बिपार्ड व आइआइएम में बने नियंत्रण कक्ष

Gaya News : आगामी तीन मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन गया जिले के बिपार्ड एवं आइआइएम बोधगया के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में होना है.

गया. आगामी तीन मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन गया जिले के बिपार्ड एवं आइआइएम बोधगया के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में होना है. आयोजन के अवसर पर सहभागी सभी खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारी एवं सहायकों के लिए गया जिले में आवासन, परिवहन एवं अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है. इस बाबत गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने समाहरणालय के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष में नामित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. खेलो इंडिया यूथ गेम के मद्देनजर तीन स्थानों यथा समाहरणालय बिपार्ड व आइआइएम में नियंत्रण कक्ष बनाया जाना है. इसे लेकर तीन पालियों में पदाधिकारी एवं कर्मियों का रोस्टर तैयार किया गया है. सभी तीनों स्थानों पर नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग के लिए वरीय पदाधिकारियों को लगाया गया है. आठ-आठ घंटे का शिफ्ट रखा गया है. नियंत्रण कक्ष में सभी विभाग यथा पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, फायर, सफाई, परिवहन सहित अन्य विभागों के कर्मी को भी मौजूद रखा जायेगा, ताकि कही से भी किसी विभाग संबंधित कार्य की कमी आने से तुरंत ठीक समाधान करवाया जा सके. साथ ही लगातार फॉलोअप की भी व्यवस्था रखी गयी है. डीएम ने कहा कि पेयजल एवं टॉयलेट सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे बारीकी से मॉनीटरिंग करना होगा.

खिलाड़ियों के लिए चिह्नित किये गये 15 हॉस्टल

डीएम ने बताया कि खेलो इंडिया गेम के अंतर्गत खिलाड़ियों के लिए आइआइएम व बिपार्ड में 13 से 15 हॉस्टल चिह्नित रखे गये हैं. उनकी जरूरत के हिसाब से सभी व्यवस्थाएं हॉस्टल्स में उपलब्ध करवायी जायेंगी. हर हॉस्टल्स में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी भी नामित रखा गया है. इस बैठक में पहले डीएम ने बिपार्ड पहुंच कर बिपार्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली. खेल अवधि अर्थात तीन मई से 15 मई तक तीन टाइम गंगा जल पेय जलापूर्ति सप्लाई बिपार्ड में कराने का निर्देश दिया. सभी खिलाड़ियों के कमरों में एक कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर चिपकाया जायेगा, ताकि वह अपने जरूरत के हिसाब से संबंधित नंबर पर संपर्क करके मदद ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel