गया. पितृपक्ष में पिंडदान के लिए गया जी पहुंचे श्रद्धालुओं से इस बार पर्सनल वाहनों पर भी ठेकेदारी वसूली जा रही है. श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि सड़क पर गाड़ियों को रोककर ठेकेदारों के कर्मचारी पैसे मांग रहे हैं. पहले कभी पर्सनल वाहनों से वसूली नहीं होती थी और अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश भी रहता था. उत्तर प्रदेश से आये श्रद्धालुओं ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कहा कि ठेकेदारी के नाम पर सड़क पर लूट जैसी स्थिति है. उधर, नगर निगम के उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि सिर्फ स्टैंड से खुलने या रुकने वाली गाड़ियों से ही शुल्क वसूला जाना है. मामले की जांच करायी जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

